फोटो::::::::::::::::पारू. सरैया के अजीजपुर कांड को लेकर मोहजमा से गिरफ्तार रामचलित्र सहनी, शिव सहनी, साहब सहनी व विशुनदेव सहनी की गिरफ्तारी से आक्रोशित परिजनों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. जदयू प्रदेश महासचिव विजय सहनी व बीडीओ आदित्य दीक्षित ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया. श्री सहनी ने कहा कि डीएम व एसएसपी से बात हुई है. सरैया डीएसपी मनोज कुमार के समक्ष शनिवार को मोहजमा के मुखिया व स्थानीय जनप्रतिनिधि वीडियो फुटेज देख कर गिरफ्तार लोगों की पहचान करेंगे. अब फुटेज में गिरफ्तार लोग दिखेंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी. यदि नहीं दिखे तो रिहा कर दिया जायेगा. मौके पर सीओ अजय कुमार, रामबाबू साह, मुखिया पति अशोक राय, जलेश्वर प्रसाद सहनी, भाग्य नारायण सहनी, सुनील राय, राजद नेता उमाशंकर प्रसाद यादव, देवेंद्र राय सहित कई लोग मौजूद थे.
पारू में आरोपितों के परिजनों का अनशन समाप्त
फोटो::::::::::::::::पारू. सरैया के अजीजपुर कांड को लेकर मोहजमा से गिरफ्तार रामचलित्र सहनी, शिव सहनी, साहब सहनी व विशुनदेव सहनी की गिरफ्तारी से आक्रोशित परिजनों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. जदयू प्रदेश महासचिव विजय सहनी व बीडीओ आदित्य दीक्षित ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया. श्री सहनी ने कहा कि डीएम व एसएसपी से बात […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है