यज्ञ से होती है धर्म व अर्थ की प्राप्ति
फोटोमुजफ्फरपुर : अहियापुर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक आचार्य धीरज झा धर्मेश ने यज्ञ की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यज्ञ से मनुष्य धर्म, अर्थ को प्राप्त करता है. यज्ञ के हवन से वातावरण शुद्ध होता है. यज्ञ करने से पापी मनुष्य […]
फोटोमुजफ्फरपुर : अहियापुर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक आचार्य धीरज झा धर्मेश ने यज्ञ की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यज्ञ से मनुष्य धर्म, अर्थ को प्राप्त करता है. यज्ञ के हवन से वातावरण शुद्ध होता है. यज्ञ करने से पापी मनुष्य भी सादगी को प्राप्त करता है. रामचरित मानस की चर्चा करते हुए उन्होंने राम बनवास, सीता हरण, रावण बध से लेकर अन्य रास लीलाओं का वर्णन किया. इस मौके पर सुनील सिंह, इंद्रमोहन झा, डॉ गणेश प्रसाद गुप्ता, अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.