साइबर फ्रॉड ने रेलवे टिकट काट उड़ाये 31 हजार
– दो लोगों के अकाउंट से लगाया गया चूना – अधिवक्ता व स्कूल के क्लर्क ने दर्ज करायी प्राथमिकी – बटलर माड़ीपुर के मनीष व राकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में साइबर फ्रॉड कर अकाउंट से रुपये उड़ाने वाले गिरोह अपना आधार धीरे-धीरे मजबूत करते जा रहा है. प्रत्येक दिन दो-तीन सीधे-साधे लोगों […]
– दो लोगों के अकाउंट से लगाया गया चूना – अधिवक्ता व स्कूल के क्लर्क ने दर्ज करायी प्राथमिकी – बटलर माड़ीपुर के मनीष व राकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में साइबर फ्रॉड कर अकाउंट से रुपये उड़ाने वाले गिरोह अपना आधार धीरे-धीरे मजबूत करते जा रहा है. प्रत्येक दिन दो-तीन सीधे-साधे लोगों को साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंसना पड़ रहा है. पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज होती है, लेकिन पुलिस अबतक एक भी साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह को नहीं पकड़ पायी है. शुक्रवार को नगर थाने में इस तरह के दो प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों एफआइआर में आइआरसीटी (भारतीय रेलवे) का टिकट काट बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाया गया है. पहला मामला खबड़ा निवासी अधिवक्ता अरविंद कुमार ने दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने बटलर माड़ीपुर निवासी मनीष कुमार व राकेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. अरविंद कुमार का एकाउंट पीएनबी जिला परिषद में है. उनके अकाउंट से 26 दिसंबर 2014 से तीन जनवरी 2015 के बीच दस रेलवे का टिकट काट 23 हजार रुपये उड़ा लिये गये. इसके बाद वे सूचना के अधिकार से बैंक से डिटेल मांगा, तब बैंक ने टिकट काटने वाले दो लोगों का नाम पता समेत उपलब्ध कराया. दूसरा मामला डीएन हाइ स्कूल के क्लर्क माधव कुमार झा ने दर्ज कराया है. माधव झा का अकाउंट एसबीआइ कल्याणी ब्रांच में है. इनके अकाउंट से भी नौ हजार रुपये टिकट काट उड़ा लिया गया है. हालांकि, माधव झा ने अज्ञात के विरुद्ध मोबाइल पर आये मैसेज के आधार पर एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.