झुलसी महिला समेत तीन एसकेएमसीएच में भरती
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम एक झुलसी महिला समेत तीन लोगों को इलाज के लिए भरती कराया गया. इनमें एक सीतामढ़ी व दो इसी जिले के रहने वाले हैं. सीतामढ़ी जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मिया निवासी रंजीत सहनी ने बताया कि उनकी पत्नी ठंड लगने के बाद अलाव सेंक रही […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम एक झुलसी महिला समेत तीन लोगों को इलाज के लिए भरती कराया गया. इनमें एक सीतामढ़ी व दो इसी जिले के रहने वाले हैं. सीतामढ़ी जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मिया निवासी रंजीत सहनी ने बताया कि उनकी पत्नी ठंड लगने के बाद अलाव सेंक रही थी. इसी दौरान साड़ी में आग पकड़ लिया. काफी प्रयास के बाद प्रियंका कुमारी 25 वर्ष को बचाया जा सका. अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी राम संयोग भगत का 15 वर्षीय पुत्र जसविंदर कुमार ने गेहूं में छिड़काव करने वाला दवा पी लिया था. उसके पिता राम संयोग भगत पर खेत में काम करने के लिए डांटने का आरोप लगा है. जसविंदर का इलाज इमरजेंसी में हो रहा है. साथ ही एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने यहां भरती कराया. वह बेहोशी की हालत में लाया गया. युवक को ठंड लगने की बात बतायी जा रही है. इसे कौन भरती कराया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.