अब साढ़े तेइस घंटे रिजव्रेशन की पहल!

मुजफ्फरपुर: ट्रेन यात्रियों को आगामी वित्तीय वर्ष में रेलवे एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में लगा है. यात्रियों को अब साढ़े तेइस घंटे आरक्षित टिकट मिलेगा. इससेरेल यात्रियों को लंबे समय के लिए रिजव्रेशन काउंटर के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मतलब की यात्री किसी भी समय ट्रेन में अपना सीट आरक्षित करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:15 AM
मुजफ्फरपुर: ट्रेन यात्रियों को आगामी वित्तीय वर्ष में रेलवे एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में लगा है. यात्रियों को अब साढ़े तेइस घंटे आरक्षित टिकट मिलेगा. इससेरेल यात्रियों को लंबे समय के लिए रिजव्रेशन काउंटर के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मतलब की यात्री किसी भी समय ट्रेन में अपना सीट आरक्षित करा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने सोनपुर मंडल मुख्यालय समेत सभी 17 रेल मुख्यालय से आरक्षण कर्मियों का ब्योरा मांगा है. मुख्यालय को आरक्षण कर्मियों की पूर्ण जानकारी के बाद आरक्षित टिकट काउंटर साढ़े तेइस घंटा काम करना शुरू कर देगा. यात्रियों को यह सुबिधा आगामी एक अप्रैल से शुरू होने की संभावना है.
रेल अधिकारियों ने इसकी कवायद तेज कर दी है. काउंटरों की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है. वर्तमान में आरक्षण केंद्रों पर सुबह आठ से रात आठ व रविवार को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रिजव्रेशन की सुविधा यात्रियों को दी जाती रही है. दस बजे से दोपहर 12 बजे तक तत्काल रिजव्रेशन किया जाता है. दस बजे से तत्काल टिकट जारी होने से नौकरीपेशा यात्री को टिकट लेने में काफी परेशानी होती है. यात्रियों की इस समस्या को देख कर रेलवे ने साढ़े तेइस घंटा टिकट काटने का तैयारी कर रही है. हालांकि, रेल अधिकारी इस बात से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं.
डौस ऑपरेटिंग सिस्टम से कैसे होगा साढ़े तेइस घंटा काम!
रिजव्रेशन बुकिंग क्लर्को के अनुसार, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर समेत कई स्टेशनों के रिजव्रेशन काउंटर पर अभी भी डौस ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त कंप्यूटर लगा है. यह सिस्टम बाहर घंटे काम करने में सक्षम नहीं है. इस स्थिति में यह सिस्टम साढ़े तेइस घंटा कैसे काम करेगा. सिस्टम पुराना होने की वजह से टिकट प्रिंट होने में कठिनाई होती है. साथ ही टिकट का मुद्रण भी सही नहीं होता. इसे यात्रियों को यात्र के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version