टिकट चेकिंग से 30 करोड़ राजस्व वसूला

सोनपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में अबतक टिकट चेकिंग से 30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:07 PM

मुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में अबतक टिकट चेकिंग से 30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. रिकॉर्ड के तहत प्रति टीटी केस व आय के मामले में सोनपुर मंडल, पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों में सबसे अधिक है. मंडल में रोजाना प्रति टीटी केस 18 एवं 11,835 रुपये की आय है. चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से अब तक लगभग 4.60 लाख यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ पकड़ा गया है और उनसे लगभग तीस करोड़ की जुर्माना वसूली की गयी है. बीते दिनों सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच व पैंट्री कार की भी जांच की गयी. मेगा टिकट जांच के दौरान एक दिन में बिना टिकट पाये गये तीन हजार 578 मामलों से किराया व जुर्माना सहित 23 लाख 42 हजार 605 रुपये वसूल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version