सरैयागंज में 300 फुट ऊंचा बनेगा पंडाल, फूलों से होगी सजावट
सरैयागंज में 300 फुट ऊंचा बनेगा पंडाल, फूलों से होगी सजावट
मुजफ्फरपुर.
सरैयागंज में इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है. इस बार यहां 300 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसे फूलों के झालर से सजाया जाएगा. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा भी ऊंची बनायी जा रही है और इसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है. सरैयागंज नवयुवक समिति से टावर चौक तक रंगबिरंगी झालर लगाए जा रहे हैं. साथ ही शहीद टावर को भी सजाया जा रहा है. मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार ने बताया कि वर्ष 1939 में यहां श्री सरैयागंज दुर्गा पूजा समिति की स्थापना की गयी थी. इसकी शुरुआत उनके परदादा रामावतार साह ने की थी़ इनके बाद दादा ललन साह ने दुर्गा पूजा का जिम्मा उठाया. इसके बार से यहां हर साल भव्य पंडाल बना कर दुर्गा पूजा की जा रही है. अर्जुन ने बताया कि मां की प्रतिमा पप्पू पंडित बना रहे हैं. पूजा के मुख्य यजमान विकास जायसवाल और मुख्य संरक्षक रघुनाथ चौधरी हैं. यहां सप्तमी को पुआ, अष्टमी को पूरी खीर, नवमी को बुंदिया, खिचड़ी, हलवा और दशमी में महाभोग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे. यहां के मुख्य पुजारी आचार्य दिवाकर झा और सहयोगी शंभू झा हैं. पूजा में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील जायसवाल, सचिव हरिहरनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रदीप बांका, रतन गुप्ता, रितेश गुप्ता गिरधारी गुप्ता, बृजमोहन जायसवाल, भोला जायसवाल, राजीव कुमार, शीतल गुप्ता, गगन शर्मा, संदीप गुप्ता, विमल गुप्ता, राजीव जायसवाल, अमन जायसवाल, आयुष गुप्ता, अंकित सिंह, राजीव सत्यम, सुरेश मधेशिया, शुभम मधेशिया, रजत जायसवाल, अमन, अंकित, सुमन, रिशू , इशु सहित सभी मुहल्लेवासी पूजा में शामिल रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है