नामांकन में प्रोस्पैक्टस शुल्क वसूल रहे कॉलेज, छात्रों ने किया विरोध

तीन सौ से 600 रुपये तक जबरन लिए जा रहे, कालेज पहुंच छात्रों ने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:31 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के 122 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहली मेधा सूची में शामिल किए गए 1.10 लाख विद्यार्थियों को 15 जून तक नामांकन लेना है. इस बीच कॉलेजों में राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है. कॉलेजों में विद्यार्थियों से तीन सौ से 600 रुपये प्रोस्पैक्टस शुल्क के नाम पर लिए जा रहे हैं. इसका विरोध करने पर विद्यार्थियों को बिना नामांकन लौटाने की शिकायत लेकर बुधवार को विद्यार्थी विवि पहुंचे थे. उनका कहना था कि एक बार आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये विवि की वेबसाइट पर जमा कर चुके हैं. इसके बाद अब कॉलेज को दोबारा प्रोस्पैक्टस का शुल्क क्यों दें.?विद्यार्थियों ने अध्यक्ष छात्र कल्याण से इसकी शिकायत की. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.अभय सिंह ने विद्यार्थियों को समझाया कि इस संबंध में कॉलेज से बात की जाएगी. किसी भी कॉलेज को निर्धारित शुल्क से अधिक नहीं लेना है. यदि कोई कॉलेज इस आदेश का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसबार सभी कॉलेजों में एक समान फीस लेना है. इस संबंध में कॉलेजों को दिशानिर्देश पहले ही दिया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version