अब 15 फरवरी तक रद्द रहेगी पैसेंजर ट्रेने
मुजफ्फरपुर. सोनपुर-बरौनी व हाजीपुर-बरौनी के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें अब 15 फरवरी तक रद्द रहेगी. पहले यह 31 जनवरी था. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 55246 सोनपुर-बरौनी पैसंेजर, गाड़ी संख्या 55241 बरौनी-सोनपुर पैसंेजर, गाड़ी संख्या 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसंेजर व गाड़ी संख्या 55550 हाजीपुर-बरौनी पैसंेजर टे्रने रद्द […]
मुजफ्फरपुर. सोनपुर-बरौनी व हाजीपुर-बरौनी के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें अब 15 फरवरी तक रद्द रहेगी. पहले यह 31 जनवरी था. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 55246 सोनपुर-बरौनी पैसंेजर, गाड़ी संख्या 55241 बरौनी-सोनपुर पैसंेजर, गाड़ी संख्या 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसंेजर व गाड़ी संख्या 55550 हाजीपुर-बरौनी पैसंेजर टे्रने रद्द होगी. सुरक्षा को देखते हुए इन ट्रेनों का परिचालन 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द किया गया था. दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू मुजफ्फरपुर. अहमदाबाद- दरभंगा-अहमदबाद(15559 व 15560) के बीच एक अनारक्षित साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शनिवार को शुरू किया गया. शुभारंभ के तौर पर यह टे्रन शनिवार की सुबह 10. ़22 बजे अहमदबाद से खुली जो सोमवार की शाम तीन बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस टे्रन का नियमित परिचालन दरभंगा से चार फरवरी से व अहमदबाद से छह फरवरी से किया जायेगा. दरभंगा से यह टे्रन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को व अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह टे्रन दरभंगा व अहमदाबाद के बीच अप व डाउन दिशा में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, ग्यानपुर रोड़, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, अमालनेर, नन्दूरबार, सूरत, भरूच, बड़ोदरा व आनंद स्टेशनों पर रूकेगी.