मानदेय नहीं मिलने से प्रेरकों में आक्रोश
मीनापुर. प्रेरक संघ बैठक शनिवार को साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर में हुई. अध्यक्षता प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचनराय ने की. बैठक में प्रेरकों ने जिला लोक शिक्षा समिति के क्रि याकलाप पर आक्रोश व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि मीनापुर को छोड़कर सभी पंद्रह प्रखंडों में प्रेरकों के मानदेय का चेक वितरित कर दिया […]
मीनापुर. प्रेरक संघ बैठक शनिवार को साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर में हुई. अध्यक्षता प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचनराय ने की. बैठक में प्रेरकों ने जिला लोक शिक्षा समिति के क्रि याकलाप पर आक्रोश व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि मीनापुर को छोड़कर सभी पंद्रह प्रखंडों में प्रेरकों के मानदेय का चेक वितरित कर दिया गया है. लेकिन दो माह से चेक तैयार रहने के बाद भी मीनापुर के प्रेरकों का भुगतान नहीं हो सका है. दूसरी ओर केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत ने भी प्रेरकों के साथ मानदेय भुगतान में भेदभाव का आरोप लगाया है.