बंदरा में ग्रामीणों ने की सड़कों की साफ-सफाई
बंदरा. स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के सकरीमन-कनौजर मुख्यपथ की सफाई ग्रामीणों ने की. सफाई अभियान से पूर्व ग्रामीणों ने जन जागरूकता रैली निकाली. इसमें राम प्रबोध मिश्र, सीताराम ठाकुर, महेंद्र प्रसाद सिंह, कैलास सहनी, विनय सहनी, शिव कुमार तिवारी, रामपुनित मिश्र, चंदेश्वर ठाकुर, शंभु सहनी, रविंद्र ठाकुर, संजीव मिश्रा, अरुण सिंह, साबिन सहनी शामिल […]
बंदरा. स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के सकरीमन-कनौजर मुख्यपथ की सफाई ग्रामीणों ने की. सफाई अभियान से पूर्व ग्रामीणों ने जन जागरूकता रैली निकाली. इसमें राम प्रबोध मिश्र, सीताराम ठाकुर, महेंद्र प्रसाद सिंह, कैलास सहनी, विनय सहनी, शिव कुमार तिवारी, रामपुनित मिश्र, चंदेश्वर ठाकुर, शंभु सहनी, रविंद्र ठाकुर, संजीव मिश्रा, अरुण सिंह, साबिन सहनी शामिल थे. मारपीट में घायल महिला ने दम तोड़ा मीनापुर. थाना क्षेत्र के खेमाइपट्टी गांव में दो गुटों में तनाव व्याप्त है. आपसी विवाद को लेकर खेमाइपट्टी गांव के महेश साह की पत्नी रामरत्ती देवी(40 वर्ष) को गुरु वार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच भेजा गया. चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी विनोद साह पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने बताया कि पटना पुलिस का फर्द बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. फर्द बयान के कागजात लाने के लिए पुलिस को पटना भेजा गया है.