मीनापुर के चार घरों में लगी आग,तीन लाख की संपत्ति राख
मीनापुर. थाना क्षेत्र के नंदना पंचायत के गांगी छपरा गांव में शुक्र वार की रात चार घरों में आग लगने से तीन लाख की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. अगलगी में शंकर पासवान, विगन पासवान, हरेंद्र पासवान व गोनौर पासवान का घर जल जाने से काफी नुकसान हुआ. सरपंच शंकर राम ने घटना की पुष्टि […]
मीनापुर. थाना क्षेत्र के नंदना पंचायत के गांगी छपरा गांव में शुक्र वार की रात चार घरों में आग लगने से तीन लाख की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. अगलगी में शंकर पासवान, विगन पासवान, हरेंद्र पासवान व गोनौर पासवान का घर जल जाने से काफी नुकसान हुआ. सरपंच शंकर राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में चार साइकिल, छह चौकी समेत एक गाय झुलसी है. पीडि़तों ने घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दी है. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.