फिर से बहाल होंगे हटाये गये स्वास्थ्य कर्मी
सूबे के 60 व जिले के 10 कर्मियों की सेवा हुई थी समाप्तकर्मियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति पर किया था केसहाइ कोर्ट ने समिति को दिया हटाये गये कर्मियों को बहाल करने का निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हाइ कोर्ट के आदेश पर नेशनल सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीज इकाई के छह डॉक्टरों व 60 कर्मियों को […]
सूबे के 60 व जिले के 10 कर्मियों की सेवा हुई थी समाप्तकर्मियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति पर किया था केसहाइ कोर्ट ने समिति को दिया हटाये गये कर्मियों को बहाल करने का निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हाइ कोर्ट के आदेश पर नेशनल सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीज इकाई के छह डॉक्टरों व 60 कर्मियों को राज्य सरकार फिर से बहाल करेगी. दो महीने पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिना किसी कारण इनकी सेवा समाप्त कर दी थी. इन कर्मियों ने इसके विरुद्ध हाइ कोर्ट में केस दायर कर दिया था. हाइ कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति को फिर से कर्मियों को बहाल करने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद हाजीपुर के सीएस ने कर्मियों को फिर से नियुक्त कर लिया है. लेकिन अन्य जिलों में यह अभी प्रक्रिया में है. जानकारी हो कि एनसीडीसी के तहत सूबे के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, मोतिहारी, रोहतास व कैमूर में डायबिटीज व बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी की इकाई खोली गयी थी. इन जिलों में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को नियुक्त किया था. लेकिन दो वर्ष के बाद समिति ने इन कर्मियों का नवीकरण नहीं किया. साथ ही कर्मियों को हटाने का निर्देश भी जारी कर दिया था. इसी क्र्रम में जिले से भी एक डॉक्टर व दस कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी थी. – हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति से निर्देश मांगा गया है. समिति का निर्देश मिलते ही जिले में डॉक्टर व कर्मियों को फिर से बहाल कर लिया जायेगा.- डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सर्जन