जश्ने गौस कांन्फ्रेंस में ईमानदारी व सच्चाई पर चलने की सीख

फोटो माधवग्यारहवीं शरीफ के मौके पर शहर में कई जगह हुआ जश्ने गौस का आयोजनमौलाना ने की तकरीर, शामिल रहे छात्र शिक्षक सहित अन्य लोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : ग्यारवहीं शरीफ के मौके पर शहर में कई जगहों पर जश्ने गौस का आयोजन हुआ. ब्रह्मपुरा के नुनफर के समीप गौसे आजम कांन्फ्रेंस किया गया. सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 2:02 PM

फोटो माधवग्यारहवीं शरीफ के मौके पर शहर में कई जगह हुआ जश्ने गौस का आयोजनमौलाना ने की तकरीर, शामिल रहे छात्र शिक्षक सहित अन्य लोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : ग्यारवहीं शरीफ के मौके पर शहर में कई जगहों पर जश्ने गौस का आयोजन हुआ. ब्रह्मपुरा के नुनफर के समीप गौसे आजम कांन्फ्रेंस किया गया. सबसे पहले मिलादुन्नबी हुआ. इस मौके पर बाहर से आये मौलाना ने तकरीर की. मौलाना अब्दुल रहमान मिसवाही व मौलाना जलालुद्दीन ने कहा कि गौस ने दीन दुनिया का रास्ता दिखाया. उन्होंने भाईचारा व इंसानियत का पैगाम दिया. सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते चलने की बात कही. कार्यक्रम के आयोजन में मंजर हसन, नूर आलम, मो आरजू, अल्लाहबख्श की भूमिका रही. उधर जूरन छपरा स्थित दारुल उलूम गौसिया फैजानुल उलूम गौसिया मसजिद में मौलाना ने कहा कि गौसे आजम अल्लाह के बहुत बड़े वली थे. गौस तमाम वलियों के सरदार थे. इस मौके पर छात्र व शिक्षक काफी संख्या में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम की कयादत हिाफज वकारी, अबरार अहमद, नाजिमे आला, दारुल उलूम हाजा ने की. जिसमें बहुत सारे उलेमाए कराम शामिल हुए. हाफिज व कारी गुलाम मो रब्बानी, मौलाना कलीमुल्लाह, हिाफज मो साबिर हुसैन, मुफ्ती इमामुद्दीन, मास्टर महफूज अहमद आरिफ, वली मंजिल, असगर मुजफ्फरपुरी, डॉ मो समीउल्लाह शिरकत किया. आयोजन कुराने रवायत के मुताबिक गौस मंजिल के जानिब से हुआ. आयोजन में एजाज अहमद, मो आरिफ हफीज, मुख्तार अहमद, राशिद हफीज, अख्तर रजा, हाफिज तौसीफ रजा व जुमना तलवा दारुल उलूम गौसिया फैलानुल उलूम की मुख्य भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version