एमएसकेबी में प्रतियोगिता, विजेता सम्मानित
मुजफ्फरपुर.एमएसकेबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व स्लम एरिया के बच्चों के उन्नयन हेतु कॉलेज में गठित संस्था ‘परवरिश’ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. गायन वर्ग में चांद, आफरीन, रेशम व शाजिया, नृत्य में शताक्षी, सबी, राहुल, मो अली, मेघा, महफूज व तब्बसुम, खेलकूद में आफरीन, रेशमा, प्रियंका, मो अली, चित्रकला […]
मुजफ्फरपुर.एमएसकेबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व स्लम एरिया के बच्चों के उन्नयन हेतु कॉलेज में गठित संस्था ‘परवरिश’ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. गायन वर्ग में चांद, आफरीन, रेशम व शाजिया, नृत्य में शताक्षी, सबी, राहुल, मो अली, मेघा, महफूज व तब्बसुम, खेलकूद में आफरीन, रेशमा, प्रियंका, मो अली, चित्रकला में चांद, खुशबू, प्रियंका, रेशम, एजाज, मेघा पुरस्कृत हुई. निर्णायक की भूमिका डॉ वंदना विजयलक्ष्मी, डॉ कविता श्री, डॉ प्रीति शरण, अनुराधा, सुधीर चंद्र वर्मा ने निभायी. रू प-सज्जा अनुराधा कुमारी व नृत्य निर्देशन दीक्षा ने की. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएन मंडल विवि के पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने की. स्वागत प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह, मंच संचालन प्रो विमल कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोहम्मद रइस ने की. मौके पर सुधीर चंद्र वर्मा व निशांत शेखर भी मौजूद थे.