बबलू इलेवन ने ओम इलेवन को हराया
मुजफ्फरपुर.स्थानीय ओरियंट क्लब में शनिवार से स्वर्गीय कमला देवी मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह ने की. पहले मैच में बबलू इलेवन ने ओम इलेवन को आसानी से पांच विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम इलेवन ने निर्धारित 16 ओवरों में 95 रन बनाये. […]
मुजफ्फरपुर.स्थानीय ओरियंट क्लब में शनिवार से स्वर्गीय कमला देवी मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह ने की. पहले मैच में बबलू इलेवन ने ओम इलेवन को आसानी से पांच विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम इलेवन ने निर्धारित 16 ओवरों में 95 रन बनाये. अमित ने नाबाद 36 रन बनाये. बबलू इलेवन की ओर से दिगंबर, जावेद व तौसिफ ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन की टीम ने 10.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. संदीप ने नाबाद 51 रन की पारी खेली. ओम इलेवन की ओर से मनी ने तीन व सन्नी ने दो विकेट लिये. संदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.