विधान परिषद चुनाव में मुखिया संघ ने ठोकी दावेदारी

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पंचायती राज को सशक्तकरने व अधिकार के लिए मुखिया अपना प्रतिनिधि विधान परिषद में भेजेंगे. माड़ीपुर स्थित एक होटल में शनिवार को हुई बैठक में मुखिया संघ ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही को सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 2:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पंचायती राज को सशक्तकरने व अधिकार के लिए मुखिया अपना प्रतिनिधि विधान परिषद में भेजेंगे. माड़ीपुर स्थित एक होटल में शनिवार को हुई बैठक में मुखिया संघ ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही को सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज मोरचा सह मुखिया संघ मेहनत के बल पर हर चुनौती का सामना करेगा. निकाय चुनाव में अपने प्रतिनिधि को विजयी बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक होगा. बैठक में अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही, प्रवक्ता मोहन मुकुल, सचिव उमेश महतो, महासचिव अवधेश सिंह के साथ मुखिया सीता देवी, बच्चा शर्मा, अशोक सिंह, ललिता देवी, विजय कुमार दूबे, माया शंकर राय, राजीव कुमार, फनिश कुमार, अजय कुमार, अनिता देवी, राकेश कुमार सिंह, लाल बाबू अंसारी, बलिराम मिश्र, रामधनी प्रसाद, अरुण पासवान, जवाहर लाल राय, विनोद सहनी, गोपाल चौधरी, भोला सहनी, अजय कुमार निराला, आरिफुर रहमान, अनुराधा देवी, मुकेश शर्मा, मनोज कुमार राय, कृष्णा कुमार चौधरी, मधु देवी, लाल बाबू राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version