मुरौल में कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
फोटो::::::::::::::::मुरौल. प्रखंड के मेहता बीज निगम ढोली परिसर में शनिवार को बिहार बीज प्रमाणक एजेंसी पटना के तत्वावधान में किसानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें तिरहुत कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ रविकांत ने कहा कि किसान बीज व उसके विक्रय कर अनाज की तुलना में अधिक आय अर्जित कर सकते […]
फोटो::::::::::::::::मुरौल. प्रखंड के मेहता बीज निगम ढोली परिसर में शनिवार को बिहार बीज प्रमाणक एजेंसी पटना के तत्वावधान में किसानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें तिरहुत कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ रविकांत ने कहा कि किसान बीज व उसके विक्रय कर अनाज की तुलना में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं. गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता किसानों को सुनिश्चित करनी होगी. इसके लिए बीज प्रोसेसिंग करने के लिए पहली बार प्रमाणक एजेंसी बीज प्राप्त कर फिर उसी को बेहतर बना दूसरे किसानों को भी दें. ताकि अच्छी पैदावार हो सके. वहीं वैज्ञानिक डॉ पीपी सिंह ने कहा कि हर फसलों के लिए बीज महत्वपूर्ण है. अच्छे प्रभेद के बीज से अच्छी उत्पादन होती है. मौके पर उपनिदेशक बीज प्रमाणक राम विनोद शर्मा, निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, टीसीए ढोली के बीज व प्रक्षेत्र प्रबंधक कृष्ण मोहन आदि मौजूद थे. मुरौल में बिजली चोरी के आरोप में जुर्मानामुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के इटहां व मुरलियाचक में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे दो लोगों से जुर्माना वसूला गया है. इसमें इटहां के रघुनाथ राय पर 5289 रुपये व मुरलियाचक के शोभित ठाकुर से 4946 रुपये जुर्माना लगाया गया है.