मुशहरी में अधिवक्ता के घर चोरी का लिया जायजा
मुशहरी. थाना क्षेत्र के नया गांव में अधिवक्ता संजीव कुमार के घर जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी के मामले की शनिवार को जिला बार एसोसिएशन की टीम ने जायजा लिया. टीम में शामिल जिलाध्यक्ष शिवमोहन ने बताया कि जिले में अपहरण, लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस इन […]
मुशहरी. थाना क्षेत्र के नया गांव में अधिवक्ता संजीव कुमार के घर जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी के मामले की शनिवार को जिला बार एसोसिएशन की टीम ने जायजा लिया. टीम में शामिल जिलाध्यक्ष शिवमोहन ने बताया कि जिले में अपहरण, लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस इन मामलों का उद्भेदन नहीं कर पा रही है. महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपराधियों द्वारा निशाना बनाये जाने से स्पष्ट है कि जिले में पुलिस नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि चोरी मामले का शीघ्र उद्भेदन नहीं होने पर वरीय पदाधिकारी से मिलकर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. टीम में अरविंद कुमार, परिमलेश कुमार सदन, संजय सिन्हा आदि शामिल थे. मुशहरी सीओ को ज्ञापन सौंपा मुशहरी. मुसहर विकास मंच की जिला इकाई के नेता वासुदेव दास ने शनिवार को सीओ दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर भूमि अधिग्रहण कर मुसहर टोला में संपर्क पथ की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. जिला मख्यालय पर नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन सात कोमुशहरी. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड कमेटी की बैठक शनिवार को मवि रोहुआ में हुई. इसमें विभिन्न मांगों को ले सात फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर मुनिंद्र कुमार, उमेश साह, रंणीर कुमार विकास, पिंकू, वंदना भारती आदि मौजूद थे.