वेतनमान के लिए शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
आदापुर. प्रखंड परिसर स्थित वंशीधर उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के आदापुर के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने की. इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार की दोहन नीति के कारण समान कार्य […]
आदापुर. प्रखंड परिसर स्थित वंशीधर उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के आदापुर के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने की. इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार की दोहन नीति के कारण समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण आज के महंगाई के दौर में शिक्षकों के परिवार चलाने की समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षक अपने वेतन के मांग के समर्थन में आगामी सात फरवरी को प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन के जिला भर से आये प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य जिलास्तर पर 14 फरवरी को आयोजित होने वाले महाधरना में भाग लेकर सरकार पर मानदेय लागू करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. मौके पर नुरूल होदा, उपेंद्र दूबे, मनीष कुमार चौबे, अतिकुर रहमान, सिकंदर आजम, राजेश्वर प्रसाद सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. अगलगी से लाखों का नुकसानवीरगंज. पर्सा जिले के भौराटार गांव के वार्ड नंबर 9 मंे बीती रात हुई अगलगी की घटना में तीन घर जल कर नष्ट हो गये. जानकारी के अनुसार, अगलगी की घटना में गांव के अक्षेलाल राम, शंकर राम व देवराज राम के घर में रखे गये जरूरी समान सहित अनाज व नकद सहित लाखों रुपये के सामान व चार भैंस भी अगलगी की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. ठंड से बचाव के लिए जलायी आग के कारण अगलगी की घटना हुई है. आग पर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से करीब दो घंटे के बाद काबू पाया जा सका.