ट्रेन से नि:शक्त युवक कटा
मुजफ्फरपुर. घर से बाजार जा रहे एक नि:शक्त युवक मुनटुन साह बैरिया गुमटी पर ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मुनटून साह कांटी थाना क्षेत्र के पंडित पकड़ी गांव निवासी है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये […]
मुजफ्फरपुर. घर से बाजार जा रहे एक नि:शक्त युवक मुनटुन साह बैरिया गुमटी पर ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मुनटून साह कांटी थाना क्षेत्र के पंडित पकड़ी गांव निवासी है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. जीआरपी से मिली सूचना के अनुसार 20 वर्षीय मुनटून साह अपने घर से बाजार जाने के लिये निकला था. इसी बीच वह पैदल ही गुमटी पार कर रहा था. इसी बीच ट्रेन के आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया.