पंद्रह लाख से बनेगा वाहन पार्किंग स्थल

– जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुआ काम मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच परिसर में अब बहुत जल्द ही इधर-उधर वाहन लगाने से लोगों को मुक्ति मिलेगी. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग ने वाहन पार्किंग बनाने की कवायद शुरू कर दिया है. इस पर करीब पंद्रह लाख रुपये खर्च होंगे. पार्किंग बन जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:02 PM

– जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुआ काम मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच परिसर में अब बहुत जल्द ही इधर-उधर वाहन लगाने से लोगों को मुक्ति मिलेगी. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग ने वाहन पार्किंग बनाने की कवायद शुरू कर दिया है. इस पर करीब पंद्रह लाख रुपये खर्च होंगे. पार्किंग बन जाने के बाद वहीं पर बाइक से लेकर एंबुलेंस तक को लगाना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सितंबर में डीएम ने एसकेएमसीच के निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया था. भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेडिकल परिसर में वाहन पार्किंग स्थल बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. बिजली विभाग वाले हिस्से में उसे बनाया जायेगा. इस पर लगभग पंद्रह लाख रुपये खर्च आयेंगे. काम जल्द शुरू होगा. एसकेएमसीएच परिसर के संपर्क पथ पर दोनों तरफ करीब 70 एंबुलेंस दिन-रात लगी रहती है. इससे वहां अतिक्रमण का आलम रहता है. वहीं दर्जनों ऑटो व अन्य चार चक्का वाहन भी इधर-उधर लगे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version