मदरसा के संचालन के लिए बनी नयी कमेटी

मजलिसे शूरा ने बैठक कर सचिव प्रो रेजा अहमद पर लगाया घोटाले का आरोपजिला प्रशासन से की मामले की जांच की मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कुर्बान रोड स्थित मदरसा दारुल तकमील के समीप मजलिसे शूरा ने रविवार को बैठक कर मदरसा के सचिव प्रो रेजा अहमद नसीमी पर गंभीर आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:02 PM

मजलिसे शूरा ने बैठक कर सचिव प्रो रेजा अहमद पर लगाया घोटाले का आरोपजिला प्रशासन से की मामले की जांच की मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कुर्बान रोड स्थित मदरसा दारुल तकमील के समीप मजलिसे शूरा ने रविवार को बैठक कर मदरसा के सचिव प्रो रेजा अहमद नसीमी पर गंभीर आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि उनके कार्यकाल में मदरसा में वित्तीय घोटाला हुआ है. पोशाक राशि, मिड डे मील, छात्रवृत्ति योजना व साइकिल राशि में भी काफी लूट हुई है. बैठक में जिला प्रशासन से इस मामले की जांच करा कर दोषियों पर कारवाई की मांग की. लोगों ने मदरसा को बिना किसी कारण के बंद किये जाने पर प्रशासन को सख्ती से पेश आने को कहा. साथ ही इसकी जांच की भी मांग की. बैठक में सर्वसम्मति से मदरसा को चलाने के लिए नयी कमेटी गठित की गयी. जिसके अध्यक्ष मो.मतीउर्रहमान चतुर्वेदी, सचिव मो जुनैद अनवर व उपाध्यक्ष मो मुश्ताक चुने गये. बैठक में मो मोतीउर्रहमान चतुर्वेदी, मो मुश्ताक, जुनैद अनवर, अब्दुल मालिक, मोतीउर्रहमान अमीन, अब्दुल सलीम, अफरान इसलाही, मो हादी, मो इनामुल्लाह, मो काशेफुद्दोजा, मो अख्तर खान, मो आरिफ व शांति समिति के सदस्य मो इश्तेयाक, रेयाज अंसारी मौजूद थे. बैठक को बताया गैरकानूनीमदरसा दारुल तकमील के सचिव प्रो रेजा अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मोतीउर्ररहमान मदरसा अध्यक्ष से त्याग पत्र दे चुके हैं. उनकी ओर से बुलायी गयी बैठक अंसवैधानिक थी. मुहल्ले के लोगों ने मदरसा में बैठक नहीं होने दिया .

Next Article

Exit mobile version