सड़क की पैमाइश करने आये अमीन के साथ मारपीट
— मामला हत्था ओपी के मतलुपुर गांव का बंदरा. हत्था ओपी के मतलुपुर गांव में रविवार को सड़क की पैमाइश करने गये अमीन के साथ मारपीट करने, नक्शा फाड़ने व फीता काटने के मामला सामने आया है. इस संबंध में अमीन चंदन कुमार ने हत्था ओपी में आवेदन देकर मतलुपुर गांव के मदन त्रिवेदी व […]
— मामला हत्था ओपी के मतलुपुर गांव का बंदरा. हत्था ओपी के मतलुपुर गांव में रविवार को सड़क की पैमाइश करने गये अमीन के साथ मारपीट करने, नक्शा फाड़ने व फीता काटने के मामला सामने आया है. इस संबंध में अमीन चंदन कुमार ने हत्था ओपी में आवेदन देकर मतलुपुर गांव के मदन त्रिवेदी व विमल त्रिवेदी को आरोपित किया है. अमीन चंदन ने बताया कि सीओ के निर्देश पर रविवार को मतलुपुर गांव में चक नंबर- 719 के सामने सड़क की नापी कर रहा था. तभी स्थानीय निवासी मदन त्रिवेदी व विमल त्रिवेदी मापी स्थल पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों ने उनकी जेब से 22 सौ रुपये व एक मोबाइल भी निकाल लिया. साथ ही मापी में प्रयुक्त नक्शा को फाड़ दिया. घटना की पुष्टि करते हुए ओपी अध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि अमीन के आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.