पुलिस ने लावारिस स्थिति में पड़ी सिल्ली को जब्त किया

साहेबगंज.थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में शर्मा चौक के पास सड़क किनारे लावारिस स्थिति में पड़े लकड़ी के दो सिल्ली को पुलिस ने रविवार को जब्त कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार सिल्ली नहर किनारे स्थित सिरिस के पेड का है. चोरी की नीयत से उसे काटा गया था. लेकिन पकड़ जाने के डर से उसे सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

साहेबगंज.थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में शर्मा चौक के पास सड़क किनारे लावारिस स्थिति में पड़े लकड़ी के दो सिल्ली को पुलिस ने रविवार को जब्त कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार सिल्ली नहर किनारे स्थित सिरिस के पेड का है. चोरी की नीयत से उसे काटा गया था. लेकिन पकड़ जाने के डर से उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया. एएसआइ डीएन सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. साहेबगंज पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार साहेबगंज. थान क्षेत्र के तरावां में पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर स्थानीय निवासी सुशील सिंह व मेसर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय से दोनों पर कुर्की जब्ती का वारंट जारी था.एसयूसीआइ नेता के दाह संस्कार में शामिल हुए कई नेतासाहेबगंज. प्रखंड के हुस्सेपुर महुवानी निवासी एसयूसीआइ के जिला कमेटी सदस्य रामनरेश राय का दाह संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव में हुआ. दाह संस्कार में पार्टी के राज्य कमेटी सचिव शिवशंकर की ओर से लालबाबू महतो, अशोक कुमार सिंह, जिला सचिव अर्जुन कुमार, अंचल सचिव यादवलाल पटेल, लालबाबू सहनी, अनिरूद्ध प्रसाद साह, मोतिउर्रहमान, वैद्यनाथ सहनी आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version