कल हो सकता है सत्य नारायण का बयान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. स्कूल संचालक सत्यनारायण प्रसाद व उनके चालक मुकेश का मंगलवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान हो सकता है. उन्होंने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वे बयान देने को राजी हैं. सोमवार को ही उनका बयान हो सकता था, लेकिन सीएम के कार्यक्रम को देख मंगलवार को तय किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. स्कूल संचालक सत्यनारायण प्रसाद व उनके चालक मुकेश का मंगलवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान हो सकता है. उन्होंने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वे बयान देने को राजी हैं. सोमवार को ही उनका बयान हो सकता था, लेकिन सीएम के कार्यक्रम को देख मंगलवार को तय किया गया है. एक जनवरी को ही अपहर्ताओं ने उनकी रिहाई की थी, उसके बाद लगातार वे बयान देने से बचते रहे है. पुलिस उनके आवास से कई बार लौट चुकी थी. सिटी एसपी ने भी बताया था कि व्यवसायी की ओर से सहयोग नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अब वे बयान देने को तैयार है. 21 सितंबर को मड़वन के पास उनका अपहरण किया गया था. अगले दिन उनकी इंडिका कार अहियापुर के भिखनपुर ग्रिड के समक्ष लावारिस अवस्था में बरामद की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version