एकता शिविर के लिए रवाना हुआ युवाओं की टीम
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से महाराष्ट्र के अहमद नगर में तीन फरवरी से होने वाले एकता शिविर में शहर से सात युवाओं का समूह रविवार को रवाना हुआ. टीम में सोनू सरकार, सतीश कुमार पटेल, केशव पांडेय, दीक्षा पटेल, निधि कुमारी,दीपमाला, सोनी कुमारी शामिल हैं. शिविर में डॉ एसएन सुब्बाराव व अन्ना […]
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से महाराष्ट्र के अहमद नगर में तीन फरवरी से होने वाले एकता शिविर में शहर से सात युवाओं का समूह रविवार को रवाना हुआ. टीम में सोनू सरकार, सतीश कुमार पटेल, केशव पांडेय, दीक्षा पटेल, निधि कुमारी,दीपमाला, सोनी कुमारी शामिल हैं. शिविर में डॉ एसएन सुब्बाराव व अन्ना हजारे भी शमिल होंगे.