फोटो दीपक 8 व 9 नंबरमुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशन के पार्किंग इंचार्ज व ऑटो चालकों में शनिवार की देर रात रसीद काटने को लेकर झड़प हुई, जिसमें दो ऑटो का शीशा टूट गया. इसके बाद रविवार को ऑटो चालक स्टेशन सड़क जाम करने लगे. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु ने स्टैंड इंचार्ज व ऑटो चालकों में आपस में समझौता कर मामले को खत्म कराया. उन्होंने बताया कि देर रात स्टैंड में ऑटो की रसीद काटने को लेकर बहस हुई. इतने में ही ऑटो शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. रविवार की सुबह ऑटो चालक इसको लेकर सड़क जाम करने जा रहे थे. तभी यूनियन सदस्यों ने स्टैंड इंचार्ज से मिल कर ऑटो चालकों को हर्जाना दिलवाया और आपसी सहमति पर विवाद को निबटाया.
ऑटो चालक व स्टैंड इंचार्ज में झड़प
फोटो दीपक 8 व 9 नंबरमुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशन के पार्किंग इंचार्ज व ऑटो चालकों में शनिवार की देर रात रसीद काटने को लेकर झड़प हुई, जिसमें दो ऑटो का शीशा टूट गया. इसके बाद रविवार को ऑटो चालक स्टेशन सड़क जाम करने लगे. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है