कांटी थर्मल की दीवार तोड़ते तीन धराये
फोटो कांटी. एनटीपीसी की कांटी थर्मल प्लांट के दक्षिणी छोर पर चहारदिवारी तोड़ने का प्रयास करते तीन लोगों को सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार थर्मल की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ जवानों ने सीसीटीवी फुटेज में देखा की कुछ लोग सिरसियां गांव तरफ के चहारदिवारी के नजदीक […]
फोटो कांटी. एनटीपीसी की कांटी थर्मल प्लांट के दक्षिणी छोर पर चहारदिवारी तोड़ने का प्रयास करते तीन लोगों को सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार थर्मल की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ जवानों ने सीसीटीवी फुटेज में देखा की कुछ लोग सिरसियां गांव तरफ के चहारदिवारी के नजदीक एकत्रित होकर चहारदिवारी तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सीआइएसएफ के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को पकड़ने का प्रयास किया. जवानों को देखते ही लोग मौके से फरार हो गये. वही तीन संदिग्ध को सीआइएसएफ जवानों ने पकड़ लिया. पकड़े गये संदिग्धों में सिरसियां निवासी उमेश शर्मा, महेश शर्मा व मिर्जापुर निवासी निवासी उमेश राम शामिल हैं. बताया जाता है कि थर्मल प्लांट के पुराने चहारदिवारी की ईंट उखाड़कर ले जाने के लिए लोग खड़े थे. इस संबंध में सीआइएसएफ के सहायक अवर निरीक्षक रमेश राम के आवेदन पर स्थानीय पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है.