कटरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बेनीपुरी भवन में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैैठक प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों में सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने […]
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बेनीपुरी भवन में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैैठक प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों में सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर प्रदेश में सरकार बनाने में सक्षम है. मौके पर अमित कुमार शर्मा, अर्चना ठाकुर, गणेश प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद थे. कटरा में नियोजित शिक्षकों की बैठक कटरा. उवि गंगेया में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में 15 फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने संकुल स्तर पर एक सचिव व दो सदस्य को नामित किया.अध्यक्षता राजेश कुमार ने की. मौके पर ललित मिश्र, अनिल ठाकुर, सुनील कुमार, सुधांशु कुमार मौजूद थे.