हजरत दाता शाह अली के उर्स पर अकीदतमंदों की चादरपोशी
फोटो:::::::::::: सकरा. प्रखंड के भठंडी, कान्ह मनियारी व मझौलिया स्थित दात के मजार पर रविवार को उर्स का आयोजन हुआ. भठंडी स्थित हजरत दाता शाह अली के मजार पर दर्जनों अकिदतमंदों ने चादरपोशी की. इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. मौके पर मो सुल्तान, मो मुस्तफा, मो इम्तियाज, फैयाज आलम, मो रहमान […]
फोटो:::::::::::: सकरा. प्रखंड के भठंडी, कान्ह मनियारी व मझौलिया स्थित दात के मजार पर रविवार को उर्स का आयोजन हुआ. भठंडी स्थित हजरत दाता शाह अली के मजार पर दर्जनों अकिदतमंदों ने चादरपोशी की. इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. मौके पर मो सुल्तान, मो मुस्तफा, मो इम्तियाज, फैयाज आलम, मो रहमान आदि मौजूद थे. उर्स के मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया. वहीं रात में दिल्ली व कोलकाता से आये मौलानाओं ने जलसे में कलमा पेश किया. इधर, मझौली गांव स्थित हजरत नजरुल्ला शाह के मजार पर भी उर्स के मौके पर चादरपोशी की गयी. इसमें मुखिया मो शाहीद आजाद, सरपंच मो इशरादुल हक, मो बाबू जान, मो रिजवी, भोला राम आदि लोगों ने चादरपोशी की. साथ ही कान्ह मनियारी में दाता हजरत शाह शाहजादा अली के मजार पर मो अली रिजवी, मो सलीम, मो ताजीम, मो फारुख मो अनवर मुखिया विरेंद्र ठाकुर, सरपंच मनीष कुमार, मनोज कुमार ठाकुर आदि लोगों ने चादरपोशी की. उर्स के अवसर पर रात में जलसा का आयोजन किया गया. उर्स को लेकर पुलिस मुस्तैद रही.