पुराने छात्र नये छात्रों को देंगे सफलता का टिप्स
फोटो :: माधव- एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में पूववर्ती छात्रों के सम्मेलन में फैसला- जॉब प्लेसमेंट की भी करेंगे व्यवस्था- पूर्ववर्ती छात्रों के कार्यसमिति का भी गठनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के पूर्ववर्ती छात्र वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए समर ट्रेनिंग कैंप की व्यवस्था करेगी. इसमें छात्र-छात्राओं को प्रबंधन के क्षेत्र […]
फोटो :: माधव- एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में पूववर्ती छात्रों के सम्मेलन में फैसला- जॉब प्लेसमेंट की भी करेंगे व्यवस्था- पूर्ववर्ती छात्रों के कार्यसमिति का भी गठनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के पूर्ववर्ती छात्र वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए समर ट्रेनिंग कैंप की व्यवस्था करेगी. इसमें छात्र-छात्राओं को प्रबंधन के क्षेत्र में सफल होने के सैद्धांतिक व प्रायोगिक गुर सिखाये जायेंगे. साथ ही उन्हें पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए जरू री टिप्स भी मिलेगा. इसकी शुरुआत इसी साल से होगी. इसके लिए पूर्ववर्ती छात्रों की एक कार्यसमिति का भी गठन किया गया है. समिति कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए जॉब प्लेसमेंट की भी व्यवस्था करेगी. यह फैसला रविवार को कॉलेज सभागार में आयोजित पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मेलन में लिया गया. सम्मेलन में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव भी बांटे व कॉलेज में बिताये दिनों को याद किया. कॉलेज के कुलसचिव डॉ केएस शेखर ने छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम, अनुशासन व आत्म विश्वास का पाठ पढ़ाया. स्वागत डॉ श्याम आनंद झा ने किया. कार्यक्रम का संयोजन नियोजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने किया. सम्मेलन में पूर्ववर्ती छात्र ज्ञान शंकर, फनीश सिंह, प्रवीण कुमार, निलाद्री चौधरी, श्वेता प्रियदर्शनी, डॉ रश्मि कुमारी, प्रो अमरनाथ, अवधेश कुमार, रजनीश नंदन, भूपेंद्र सहित अन्य लोग शामिल हुए. मौके पर डॉ वी पाठक, डॉ आइबी लाल, डॉ शिवकांत कुमार, डॉ फहीम इकबाल, डॉ पूर्णिमा सिन्हा, डॉ विपिन कुमार, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो शिशिर कुमार चौधरी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद थे.