धूप निकलने के बाद तापमान में सुधार
मुजफ्फरपुर. रविवार को कई दिनों बाद धूप निकली. इसके बाद तापमान में सुधार हुआ. लेकिन आसमान साफ होने के कारण ठंड फिर लौट सकती है. आसमान साफ होने के कारण कोहरा भी लग सकता है. पछिया हवा चलने के कारण बर्फ वाली हवा चल सकती है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरू रत […]
मुजफ्फरपुर. रविवार को कई दिनों बाद धूप निकली. इसके बाद तापमान में सुधार हुआ. लेकिन आसमान साफ होने के कारण ठंड फिर लौट सकती है. आसमान साफ होने के कारण कोहरा भी लग सकता है. पछिया हवा चलने के कारण बर्फ वाली हवा चल सकती है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरू रत है. रविवार को दिन का तापमान 22.4 व शनिवार की रात का तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि शुक्रवार की रात में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस रहा. आर्द्रता भी सुबह में 94 व दोपहर में 61 फीसदी रही. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि आसमान साफ रहने के बाद मौसम फिर बदल सकता है. वैसे आगे कुछ दिनों तक कभी पुरवा व कभी पछिया हवा चल सकती है.