शिक्षक बन करेंगे शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन
कांटी. बैरिया अयाचीग्राम निवासी जेई एचएसपी सिंह के पुत्र हर्ष बर्धन शिक्षक बनकर शिक्षा व्यवस्था को परिवर्तन करने को संकल्पित हैं. उनका मानना है कि अभी की शिक्षा पद्धति काफी उदासीन है. इसकी वजह से छात्र इससे दूर भाग रहे हंै. यह बातें चंद्रशील विद्यापीठ बीएड कॉलेज के नामांकन परीक्षा में अव्वल रहे छात्र हर्ष […]
कांटी. बैरिया अयाचीग्राम निवासी जेई एचएसपी सिंह के पुत्र हर्ष बर्धन शिक्षक बनकर शिक्षा व्यवस्था को परिवर्तन करने को संकल्पित हैं. उनका मानना है कि अभी की शिक्षा पद्धति काफी उदासीन है. इसकी वजह से छात्र इससे दूर भाग रहे हंै. यह बातें चंद्रशील विद्यापीठ बीएड कॉलेज के नामांकन परीक्षा में अव्वल रहे छात्र हर्ष बर्धन ने कहा. उन्होंने नामांकन परीक्षा में 823 अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया. वह पटना स्थित ज्ञान निकेतन से मैट्रिक सत्तर फीसदी से, आइएसी साठ फीसदी से पास है. वह अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोती लाल कॉलेज से पास है. इनकी दिली इच्छा है कि वह शिक्षा के क्षेत्र के परिवर्तन करें, जिससे समाज में विकास हो सके.