470 सरकारी भवन के पास सात करोड़ बकाया

… नगर निगम … – नोटिस देने की का समय-सीमा समाप्त- कानूनी कार्रवाई की तैयारी में नगर-निगमसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर-निगम क्षेत्र में 470 सरकारी भवन है. सभी पर निगम का करीब सात करोड़ रुपये टैक्स बकाया है. इसके लिए नगर-निगम ने भवनों को कई बार नोटिस भी भेज चुका है लेकिन एक-दो कार्यालयों को छोड़ कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:02 PM

… नगर निगम … – नोटिस देने की का समय-सीमा समाप्त- कानूनी कार्रवाई की तैयारी में नगर-निगमसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर-निगम क्षेत्र में 470 सरकारी भवन है. सभी पर निगम का करीब सात करोड़ रुपये टैक्स बकाया है. इसके लिए नगर-निगम ने भवनों को कई बार नोटिस भी भेज चुका है लेकिन एक-दो कार्यालयों को छोड़ कोई भी बकाया टैक्स चुकता करने का नाम नहीं ले रहा है. इसके बाद अब निगम इन सरकारी होल्डिंग के बकायेदारों के खिलाफ सरकार को पत्र लिखने के साथ वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी मंे है. शिकायत से पहले एक बार निगम अपने राजस्व पदाधिकारी को भेज सभी विभागों के वरीय अधिकारी से टैक्स चुकता करने का आग्रह करेगा.पंद्रह दिनों का दिया था समय नगर-निगम ने 471 सरकारी दफ्तर को चालू समेत पूर्व के वित्तीय वर्षों का बकाया टैक्स जमा करने के लिए नोटिस किया था. नोटिस में पंद्रह दिनों का समय दिया था. इसके बाद टैक्स जमा नहीं करने पर नगरपालिका एक्ट 2007 के तहत कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन नोटिस के पंद्रह दिन से अधिक हो गये. बीआरए बिहार विवि, एमडीडीएम कॉलेज समेत कुछ छोटे-मोटे बकायेदार टैक्स चुकता किये है. बाकी के यहां वैसे ही लाखों रुपये बकाया है. कोट़नोटिस के बाद कई सरकारी विभाग के अधिकारियों ने निगम से संपर्क कर कुछ दिनों का समय मांगा है. कुछ विभागों ने तो बकाया जमा कर दिया है. फिर भी कुछ ऐसा विभाग है, जो अब तक बकाया जमा करने के लिए सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. वैसे विभागों के खिलाफ सरकार को पत्र लिख शिकायत की जायेगी. हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version