सकरा में एमडीएम प्रशिक्षण का आयोजन
सकरा. प्रखंड बीआरसी भवन पर सोमवार को एमडीएम को लेकर 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीइओ रेणु पांडेय ने किया. मौके पर बीइओ ने कहा कि एमडीएम संचालन के लिए प्रशिक्षण जरूरी है. इस दौरान विभाग द्वारा जारी सीडी भी दिखाया गया. मौके पर साधन सेवी मृत्युंजय कुमार, दिग्विजय कुमार, एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार, […]
सकरा. प्रखंड बीआरसी भवन पर सोमवार को एमडीएम को लेकर 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीइओ रेणु पांडेय ने किया. मौके पर बीइओ ने कहा कि एमडीएम संचालन के लिए प्रशिक्षण जरूरी है. इस दौरान विभाग द्वारा जारी सीडी भी दिखाया गया. मौके पर साधन सेवी मृत्युंजय कुमार, दिग्विजय कुमार, एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार, हिमांशु शेखर, ललित भारती आदि मौजूद थे. सकरा में हल्का कर्मचारी का स्थानांतरण स्थगित सकरा.अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा ने प्रखंड के हल्का कर्मचारियों के स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आदेश में वित्तीय वर्ष के अंत में राजस्व वसूली प्रभावित होने की बात कही है. अपर समाहर्ता के आदेश से हल्का कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. ज्ञात हो कि सीओ अरुण कुमार ने दिसंबर में ही आधा दर्जन राजस्व कर्मचारियों को स्थानांतरण कर दिया था. साथ ही प्रभार नहीं सौंपने पर वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी थी.