सरैया. अजीतपुर कांड के पीडि़तों के बीच सोमवार को जमाते शरिया पटना व पातेपुर के ग्रामीणों ने मो रिजवान के नेतृत्व में चौकी का वितरण किया. वहीं जमी अतुल उलेमा ए हिंद की ओर से चावल व कंबल का वितरण किया गया. इधर, सोमवार को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष किशुन चौधरी ने पीडि़त परिवारों से मिलकर सरकार की ओर से चलाये जा रहे राहत शिविर का जायजा लिया. उन्होंने शैल देवी से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया. साइकिल राशि के लिए छात्रों ने किया सड़क जाम सरैया. थाना क्षेत्र के लखीचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रों ने सोमवार को एनएच-102 के रेवा चौक पर जाम कर दिया. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर सिंह जान-बूझकर मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि का वितरण नहीं कर रहे हैं. जाम की सूचना पर पहुंचे मुखिया पति गणीनाथ सहनी ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझाकर मामला शांत कराया. और उन्हें विद्यालय ले गये. विद्यालय के सहायक शिक्षक ने मंगलवार को राशि वितरण कराने का आश्वासन दिया. वहीं सड़क जाम के कारण एनएच-102 पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप था. जाम हटने के बाद आवागमन शुरू हुआ.
अजीजपुर के पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरित
सरैया. अजीतपुर कांड के पीडि़तों के बीच सोमवार को जमाते शरिया पटना व पातेपुर के ग्रामीणों ने मो रिजवान के नेतृत्व में चौकी का वितरण किया. वहीं जमी अतुल उलेमा ए हिंद की ओर से चावल व कंबल का वितरण किया गया. इधर, सोमवार को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष किशुन चौधरी ने पीडि़त परिवारों से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है