मुख्यमंत्री के नहीं आने से निराश लौटे फुटपाथी दुकानदार

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज पहुंचे थे फुटपाथी दुकानदाररैली निकाल कर पहुंचे शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल, की सभा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे जिला फुटपाथ दुकानदार संघ को मुख्यमंत्री के नहीं आने के कारण निराश होना पड़ा. संघ के बैनर तले सोमवार को कंपनीबाग के फुटपाथी दुकानदारों का जत्था भगवानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:02 PM

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज पहुंचे थे फुटपाथी दुकानदाररैली निकाल कर पहुंचे शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल, की सभा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे जिला फुटपाथ दुकानदार संघ को मुख्यमंत्री के नहीं आने के कारण निराश होना पड़ा. संघ के बैनर तले सोमवार को कंपनीबाग के फुटपाथी दुकानदारों का जत्था भगवानपुर स्थित ललित नारायण बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान के मुख्य द्वार पर पहुंचा. काफी इंतजार के बाद जब यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री नहीं आ रहे हैं तो दुकानदार निराश हो गये. उसके बाद दुकानदार रैली की शक्ल में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पहुंचे. यहां दुकानदारों ने सभा कर लोगों को संबोधित किया. वक्ताओं ने अतिक्रमण के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ने व प्रशासन की ओर से टालमटोल की नीतियों से सदस्यों को अवगत कराया. साथ ही अपने हक की लड़ाई में संघर्षशील रहने को कहा. वक्ताओं का कहना था कि कंपनीबाग में 150 दुकानदार हैं. ये लोग फुटपाथ पर दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. नगर निगम ने 27 जनवरी को बुलडोजर का प्रयोग कर तमाम दुकानों को हटा दिया गया. इससे सामान बरबाद हो गये. सभा की अध्यक्षता मो कुद्दुस ने की. सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, पार्टी के चंद्रेश्वर प्रसाद चौधरी, मो युनूस, वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता, ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र व मो इदरीस ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version