कटरा में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में बीडीओ दीपक राम की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सुझाव मांगा. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजु कुमारी सहित कई […]
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में बीडीओ दीपक राम की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सुझाव मांगा. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजु कुमारी सहित कई मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. कटरा में एचएम को प्रशिक्षण….कंपाइल कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड के 70 प्रावि के प्रधानाध्याकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें स्वच्छता, गुणवत्ता व संबद्धता के संबंध में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण एमडीएम प्रभारी रंजीत ठाकुर ने दी. मौके पर राकेश कुमार, प्रसुन्न कुमार, ओबैदुर रहमान, प्रेम चंद्र, विजय कांत झा, रेणु देवी आदि मौजूद थे. कटरा में पोशाक राशि वितरित कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि कटरा में सोमवार को बीइओ मो ईसा की उपस्थिति में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एचएम ओबैदूर रहमान ने की. मौके पर अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.