ललित जयंती पर डॉ श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय में समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पं.ललित नारायण मिश्र की जयंती पर सोमवार को पताहीरूप स्थित डॉ श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर ललित बाबू व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि डॉ श्याम जी मिश्र ने पं.ललित नारायण मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि संस्कृति की हथेली पर विज्ञान व विकास के दीप थे ललित बाबू. उनके लोक मर्यादित नेतृत्व में राष्ट्र को आयाम मिला. शिक्षक मनोज कुमार ने प.ललित नारायण को देश की धरोहर बताया. राकेश कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कैप्टन श्रीराम जी मिश्र, सीमा कुमारी, सुमांती मिश्र, टिंकू कुमारी, भवानी, श्वेता, अशोक शाही, सुनीति शर्मा सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन शुभ्रा सौम्या ने किया.
विज्ञान व विकास के दीप थे ललित बाबू
ललित जयंती पर डॉ श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय में समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पं.ललित नारायण मिश्र की जयंती पर सोमवार को पताहीरूप स्थित डॉ श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर ललित बाबू व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि डॉ श्याम जी मिश्र ने पं.ललित […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है