पीली बत्ती सवार अपराधियों ने किया बोलेरो छिनने का प्रयास
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रैतनिया के पास सोमवार देर रात पीली बत्ती सवार अपराधियों ने एक बोलेरो छिनने का प्रयास किया. रिलायंस पंप के पास पुलिस की गाड़ी को देख अपराधी लौट गये. बताया जाता है कि एक बोलेरो सवार मुजफ्फरपुर लौट रहा था. काफी दूर से एक पीली बत्ती गाड़ी उनका पीछा कर […]
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रैतनिया के पास सोमवार देर रात पीली बत्ती सवार अपराधियों ने एक बोलेरो छिनने का प्रयास किया. रिलायंस पंप के पास पुलिस की गाड़ी को देख अपराधी लौट गये. बताया जाता है कि एक बोलेरो सवार मुजफ्फरपुर लौट रहा था. काफी दूर से एक पीली बत्ती गाड़ी उनका पीछा कर रहे थे. बोलेरो सवार जैसे रिलायंस पंप के पास पहुंचा, उसे पुलिस की जीप दिखाई दी. यह देखते हुए बोलेरो सवार उसके पास रूक गये. इसे देख अपराधी वहीं से वापस लौट गये. इधर, पुलिस ने गहन चेकिंग शुरू कर दिया. इसके पूर्व में भी पीली बत्ती सवार अपराधियों ने पारू, सकरा व औराई से स्कॉर्पियों लूटा है. रात्रि में नहीं होती एनएच पर गश्तीबताया जाता है कि रात्रि में एनएच पर पुलिस द्वारा सही तरीके से गश्ती नहीं किया जाता. इसकी वजह से अपराधी एनएच पर अपराधिक वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते है. इसके लिए पुलिस गश्ती तेज करनी की बात भी करती है. लेकिन, वह विफल साबित हो रही है.