सरैया में मुखिया ने विधवा के साथ किया दुष्कर्म

प्राथमिकी दर्ज, मुखिया ने कहा राजनीतिक साजिशसरैया. प्रखंड के गोपीनाथपुर दोकड़ा पंचायत के मुखिया बैजू महतो पर एक विधवा (22 वर्ष) ने अपहरण कर दो दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरैया थाना में धारा 366, 376 व 120बी के तहत दर्ज प्राथमिकी में विधवा ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 12:02 AM

प्राथमिकी दर्ज, मुखिया ने कहा राजनीतिक साजिशसरैया. प्रखंड के गोपीनाथपुर दोकड़ा पंचायत के मुखिया बैजू महतो पर एक विधवा (22 वर्ष) ने अपहरण कर दो दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरैया थाना में धारा 366, 376 व 120बी के तहत दर्ज प्राथमिकी में विधवा ने बताया है कि 31 जनवरी की रात करीब आठ बजे वह शौच के लिए जा रही थी. इस बीच बैजू महतो, अजय शर्मा व तीन चार अज्ञात लोग हथियार के साथ पहुंचे. उन्हें जबरन अपहरण कर गाड़ी पर बैठा कर मुजफ्फपुर स्थित एक दारू भट्ठी में ले गए. वहां पहले से स्कूल में काम रसोइया सोनी कुमारी मौजूद थी. दो दिनों तक उनके साथ जबरन यौन शोषण किया गया. एक फरवरी की रात करीब आठ बजे दोकड़ा टूटलाही पुल के पास गाड़ी से उतारकर बैजू महतो व अन्य लोग फरार हो गए. इस घटना के बाद पंचायत में काफी तनाव उत्पन्न हो गया है. हालांकि मुखिया श्री महतो ने बताया कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. जब मुझे प्राथमिकी की जानकारी मिली तो वे विधवा के घर पहुंचे. जहां उसके भाई ने बताया कि आपके बारे में कुछ नहीं बोली है. मुखिया ने बताया कि वर्ष 2011 में जब वे मुखिया बने उसके बाद से लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है. अब तक उन पर करीब दस मुकदमा दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने जो आवेदन दी है, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवेदन में दो दिनों तक जबरन दुष्कर्म का आरोप श्री महतो व अन्य लोगों पर लगाया गया है. मंगलवार को पीडि़ता का मेडिकल जांच कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version