भाकपा माले के मंतोष का हुआ अंतिम संस्कार
फोटो दीपक 1हरिसभा स्थित पार्टी कार्यालय से निकाली गयी अंतिम यात्रालाल सलाम से दी गयी जिला कमेटी सदस्य मंतोष को अंतिम विदाईशव यात्रा में शामिल हुए पार्टी के एक सौ से अधिक सदस्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य मंतोष प्रसाद का सोमवार को लाल सलाम के साथ अंतिम संस्कार किया गया. […]
फोटो दीपक 1हरिसभा स्थित पार्टी कार्यालय से निकाली गयी अंतिम यात्रालाल सलाम से दी गयी जिला कमेटी सदस्य मंतोष को अंतिम विदाईशव यात्रा में शामिल हुए पार्टी के एक सौ से अधिक सदस्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य मंतोष प्रसाद का सोमवार को लाल सलाम के साथ अंतिम संस्कार किया गया. साहू रोड निवासी मंतोष काफी वर्षों से पार्टी से जुड़े थे. वे हमेशा मजदूरों के लिए संघर्षरत रहे. उनका निधन अस्पताल ले जाते समय रविवार को हो गया था. सोमवार को उनके शव को घर से हरिसभा स्थित पार्टी कार्यालय तक लाया गया. यहां लाल झंडे से शव को सजा कर अंतिम यात्रा निकाली गयी. शव को एक गाड़ी में रखा गया. उसके पीछे एक सौ से अधिक पार्टी के सदस्य लाल सलाम व कामरेड मंतोष अमर रहे के नारों साथ चल रहे थे. सिकंदरपुर घाट पहुंचने पर स्व.मंतोष के बेटे बिट्टू ने उन्हें मुखाग्नि दी. शव यात्रा में शामिल होने वाला में कृष्ण मोहन, सकल ठाकुर, जीतेंद्र यादव, शत्रुघ्न सहनी, शर्मिला देवी, शारदा देवी, प्रो अरविंद कुमार डे, सुरेश ठाकुर, दीपचंद प्रसाद, रामबलि मेहता, बिंदेश्वर साह, रामबालक सहनी, देवेंद्र पासवान, रामानंद पासवान सहित एक सौ से अघिक पार्टी सदस्य मौजूद थे.