मुस्तफापुर के ग्रामीणों ने किया सांसद का घेराव

– फोटो है. माधवउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरढाई वर्ष से इंदिरा आवास व बासगीत परचा के लिए अंचल कार्यालय के दौड़ लगा रहे कांटी मुस्तफापुर पंचायत के लोगों ने थक हार कर सोमवार को जदयू सांसद अनिल सहनी के आवास का घेराव किया. सोने लाल सहनी के नेतृत्व में साठ से सत्तर की संख्या में आये महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 1:02 AM

– फोटो है. माधवउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरढाई वर्ष से इंदिरा आवास व बासगीत परचा के लिए अंचल कार्यालय के दौड़ लगा रहे कांटी मुस्तफापुर पंचायत के लोगों ने थक हार कर सोमवार को जदयू सांसद अनिल सहनी के आवास का घेराव किया. सोने लाल सहनी के नेतृत्व में साठ से सत्तर की संख्या में आये महिला व पुरुषों ने सांसद के सामने अपनी समस्याओं की झड़ी लगा दी. सोने लाल ने कहा कि वे अपनी दुखरा मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुके है, लेकिन इस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. सांसद अनिल सहनी ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद जिलाधिकारी अनुपम कुमार से दूरभाष पर बात की. डीएम ने एसडीओ पश्चिमी को मौके पर भेजा. इसके बात फिर ग्रामीणों से वार्ता हुई. सांसद श्री सहनी के समक्ष एसडीओ ने कहा कि पंचायत में विशेष शिविर लगा कर सभी मामलों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कांटी सीओ व बीडीओ को भी इस संबंध में जानकारी दी. दोनों अधिकारियों को पंचायत से आयी लोगों के आवेदन की सूची तैयार करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version