नुक्कड़ नाटक से बताया गया मतदान का महत्व
अदिथि प्लान परियोजना के तहत बोचहां में कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अदिथि प्लान परियोजना के तहत सोमवार को बोचहां के उनसर पराती गांव में वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ नये वोटर बने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना था. परियोजना में मुजफ्फरपुर,वैशाली […]
अदिथि प्लान परियोजना के तहत बोचहां में कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अदिथि प्लान परियोजना के तहत सोमवार को बोचहां के उनसर पराती गांव में वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ नये वोटर बने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना था. परियोजना में मुजफ्फरपुर,वैशाली व सीतामढ़ी क्षेत्र से युवाओं को लाया गया था. परियोजना प्रबंधक नीरज पराशर ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया. इस मौके पर युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान के महत्व व मतदाता की जिम्मेवारी की जानकारी दी. कार्यक्रम में जाहिदा, किरण पटेल, राजेश, अविनाश, अनिता, आरती, प्रमिला कुमारी, धीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.