भारत गैस ने दी ईंधन खपत कम करने की जानकारी
फोटो सिटी में हैविज्ञापन की खबरमुजफ्फरपुर : भारत गैस के बैनर तले सोमवार को ईंधन बचाओ धन बचाओ पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस मौके पर चंद्रलोक चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों को ईंधन की खपत कैसे कम होगी इसकी जानकारी दी गयी. इस मौके पर भारत गैस […]
फोटो सिटी में हैविज्ञापन की खबरमुजफ्फरपुर : भारत गैस के बैनर तले सोमवार को ईंधन बचाओ धन बचाओ पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस मौके पर चंद्रलोक चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों को ईंधन की खपत कैसे कम होगी इसकी जानकारी दी गयी. इस मौके पर भारत गैस के विक्रय प्रतिनिधि रौशन कुमार ने कहा कि गैस अत्यंत ज्वलनशील है. इसकी सुरक्षा से ही परिवार देश की सुरक्षा संभव है.