पेप्सी एजेंसी में तीन लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के एमपी साइंस कॉलेज के पीछे स्थित मझौलिया मोहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने पेप्सी कंपनी की एजेंसी का शटर तोड़ कर तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के एमपी साइंस कॉलेज के पीछे स्थित मझौलिया मोहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने पेप्सी कंपनी की एजेंसी का शटर तोड़ कर तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पंकज कुमार की समृद्धि कॉम्यूनिकेशन नाम से पेप्सी कंपनी की एजेंसी है. उन्होंने साइंस कॉलेज के पीछे मझौलिया मोहल्ले में एजेंसी खोल रखी है.
मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर 26 हजार रुपये नगद, दो बैटरी, एक इनवर्टर, डीप फ्रिजर, पेय पदार्थ सहित तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान में रखे कंप्यूटर को जाते-जाते क्षतिग्रस्त कर दिया. बुधवार की सुबह दुकान का स्टाफ जब पहुंचे, तो शटर टूटा देख उनका माथा ठनका. उन्होंने फौरन पंकज कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वह एजेंसी पर पहुंचे. इधर, सदर पुलिस भी सूचना मिलते ही पूरे मामले की छानबीन की.