कांवरियों की सेवा में तैनात मजिस्ट्रेट का होगा फोटोयुक्त पहचान पत्र
मुजफ्फरपुर: दूसरी सोमवारी से गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचने वाले कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. डीएम अनुपम कुमार ने इसके लिए बुधवार को बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. डीएम ने दूसरी सोमवारी से […]
मुजफ्फरपुर: दूसरी सोमवारी से गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचने वाले कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. डीएम अनुपम कुमार ने इसके लिए बुधवार को बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. डीएम ने दूसरी सोमवारी से मंदिर से रामदयालु नगर तक तैनात मजिस्ट्रेट का फोटो युक्त पहचान पत्र बनवाने का निर्देश गोपनीय प्रशाखा को सौंपा है.
इसके अलावा कांवरियों के लिए बने ठहराव स्थलों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने व उसमें तेज तर्रार पुलिस बल की तैनाती का निर्देश एसएसपी सौरभ कुमार को दिया है. पुलिस व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को मंदिर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए निर्देशित किया है. ताकि, आपात स्थिति में तैनात मजिस्ट्रेट व जवान से आसानी से संपर्क किया जा सके. डीएम ने मंदिर परिसर में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है. डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहली सोमवारी को ही इन चीजों के लिए निर्देश दिया गया था, लेकिन लापरवाही के चलते व्यवस्था नहीं हो पायी थी. इसके कारण कांवरियों को परेशानी हुई.
जिला प्रशासन देगा नि:शुल्क कूपन : पहलेजा से गरीब स्थान जल लेकर पहुंचने वाले लोकल कांवरियों के लिए प्रशासन की ओर से इस साल उत्तम व्यवस्था की गयी है. रामदयालु से लेकर मंदिर के आसपास तक पांच ठहराव स्थल बनाये गये हैं. कई धर्मशाला में भी ठहरने की व्यवस्था हुई है. डीएम ने लोकल कांवरियों के ठहरने के लिए नि:शुल्क कूपन की व्यवस्था की है. कूपन रामदयालु नगर मलंग स्थान के पास ही दिया जायेगा. कूपन के आधार पर ही कांवरियों को ठहराव स्थल पर ठहरने की इजाजत मिलेगी. इसलिए यह कूपन लेना अति आवश्यक है.
बिजली व सफाई की बेहतर व्यवस्था : डीएम ने ठहराव स्थलों पर साफ-सफाई के अलावा बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी डीडीसी को सौंपी है. डीडीसी पांचों ठहराव स्थलों पर बिजली, नगर-निगम, पीचइडी के की अलग-अलग टीम बना इसकी मॉनीटरिंग करायेंगे. वहीं तीनों विभाग के एक-एक अधिकारी या कर्मचारी हमेशा नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे.
मंदिर के पास से हटेगा अतिक्रमण : डीएम ने मुशहरी सीओ को मंदिर के आसपास व कांवरियों की सेवा के लिए बनाये जाने वाले पंडाल के इर्द-गिर्द से अतिक्रमण हटाने का निर्देश मुशहरी सीओ को दिया है. वहीं एबुलेंस समेत चिकित्सा सुविधा की पूरी जिम्मेदारी सीएस डॉ ज्ञानभूषण को सौंपी गयी है.