विज्ञान संगोष्ठी में प्रभात तारा अव्वल

मुजफ्फरपुर: राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद व श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मध्य व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रभात तारा को अव्वल स्थान मिला. संगोष्ठी का विषय जल सहयोग: मुद्दे व चुनौतियां निर्धारित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 9:37 AM

मुजफ्फरपुर: राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद व श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मध्य व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रभात तारा को अव्वल स्थान मिला. संगोष्ठी का विषय जल सहयोग: मुद्दे व चुनौतियां निर्धारित किया गया था. निर्णायक मंडल में शामिल डॉ तारण राय, डॉ एनपी राय व डॉ एमपी वर्मा थे.

कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर में प्रभात तारा बालिका उवि के आकृ ति राज को प्रथम, उवि मीनापुर के जयवंत प्रकाश को द्वितीय व उवि बाघी के आदर्श राय को तृतीय स्थान मिला. मध्य स्तर के विद्यालयों में प्रभात तारा की छात्र काजल कुमारी को प्रथम, उवि केशोपुर के मोनू कुमार को द्वितीय, उवि केशोपुर की रोजी कुमारी को तृतीय स्थान मिला.

12 को सम्मानित होंगे विजेता
दोनों स्तर के विजेताओं को विद्या विहार हाई स्कूल में आयोजित होने वाले प्रमंडलीय विज्ञान संगोष्ठी में 12 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखर्जी सेमिनरी की प्राचार्या डॉ इला सिन्हा ने की. विषय प्रवेश व धन्यवाद ज्ञापन डॉ फूलगेन पूर्वे ने किया. इस मौके पर रवींद्र प्रताप सिंह, अरुणोंद्र प्रसाद, भरत कुमार, दिनेश कुमार समेत कई शिक्षकों ने सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version