फरवरी के अंतिम सप्ताह से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन!
मुजफ्फरपुर : इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने में अब और विलंब नहीं होगा. पूर्व मध्य रेलवे फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. सोनपुर मंडल के अधिकारी मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर का लगातार दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मंडल के अधिकारी ने रेलवे पटरी और […]
मुजफ्फरपुर : इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने में अब और विलंब नहीं होगा. पूर्व मध्य रेलवे फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है.
सोनपुर मंडल के अधिकारी मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर का लगातार दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मंडल के अधिकारी ने रेलवे पटरी और ओवरहेड वायर का मुआयना किया. इस बीच इलेक्ट्रिक विभाग के इंजीनियर को पुल के नीचे से लटके तार को हटाने का निर्देश दिया. नारायणपुर व मुजफ्फरपुर के बीच बिजली तार का भी निरीक्षण किया गया.